एक्टर सलमान खान के पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का नया लोगो (Logo) मेकर्स ने फैंस के साथ शेयर कर दिया है. इस शो के फैंस शो के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं, लोगो (Logo) सामने आने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

बता दें कि जियो हॉटस्टार ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का नया लोगो (Logo) फैंस के साथ शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्ट में एक वीडियो दिख रहा है. इस पोस्ट के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘काउंट डाउन हो गया है शुरू, जल्द ही होगा अनलॉक, बने रहें!’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss19) शो के लिए मेकर्स लगातार कई सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं. वहीं, कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस शो में यूएई की एआई डॉल हबूबू (AI Doll Habubu) पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं. ये AI रोबोट शो में आने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

शो में ये चेहरे भी आ सकते हैं नजर

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लिए टीवी के कई बड़े कलाकारों को अप्रोच किया जा रहा है. धीरे-धीरे शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आते जा रहे हैं. मेकर्स ने अब तक अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija), धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma), मिस्टर फैजू (Mr Faizu), श्रीराम चंद्र (Sreeram Chandra), भाविका शर्मा (Bhavika Sharma), प्रिया रेड्डी (Priya Reddy), श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya), धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar), धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और हुनर हाली (Hunar Hali) को अप्रोच किया गया है.