जियो सिनेमा ने बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) का एक प्रोमो हाल ही में लॉन्च किया है. प्रोमो के जरिये निर्मातओं का कहना है कि यह सीजन इतना खास होगा कि आप रूबीना दिलैक, तेजस्वी प्रकाश, एल्विश यादव और शहनाज गिल सबके सीजन को भूल जाएंगे. क्योंकि ये सीजन होगा खास, एकदम झकास. पुराने सीजन की एक झलक दिखाते हुए मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) का प्रोमो तैयार किया है.

सामने आए प्रोमो में रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के साथ एल्विश यादव और फुकरा इंसान की भी झलक दिख रही है. तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का लव एंगल भी दिखता है. यही नहीं, इस प्रोमो में शहनाज गिल का वायरल अंदाज भी देखने को मिलता है. लेकिन इसके साथ ही बिग बॉस यह ऐलान भी करते हैं कि ये सब भूल जाओगे क्योंकि ये सीजन झकास होगा. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

फ्री में नहीं देख पाएंगे बिग बॉस ओटीटी सीजन 3

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) जियो सिनेमा प्रीमियम पर जूम से रिलीज टेलिकास्ट किया जाएगा. टीजर भारत की सबसे बड़े डिजिटल रियलिटी शो में से एक की झलक पेश करता है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दोनों सीजन भी जियो सिनेमा पर फ्री में ही दिखाए गए, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. अब ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …

अगर आपको बिग बॉस ओटीटी का मजा लेना है तो आपको 29 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. जियो सिनेमा पर एक महीने का सब्सक्रिप्शन 29 रुपए का है, जिसके बाद ही ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का मजा महीने भर ले पाएंगे. फिलहाल अब फैंस से इंतजार नहीं हो रहा है.