बिग बॉस के घर में सुम्बुल काफी हिट रही. आए दिन वह अपने ग्लैमरस अवतार और अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियों में रहती है, लेकिन इन दिनों यह टीवी एक्ट्रेस अपने डांस मूव्स को लेकर काफी चर्चा में है. हाल ही में उन्होंने पठान के गाने बेशर्म रंग… में डांस किया है. उनका डांस इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते वह सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.
बात यह है कि अनिल कपूर बिग बॉस 16 के शुक्रवार को अपनी आने वाली वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान फराह खान ने अनिल कपूर की मुलाकात घर में बचे सभी कंटेस्टेंट से कराई. अनिल कपूर ने कहा, ‘उन्होंने सुना है कि सुम्बुल काफी अच्छा डांस कर लेती हैं. उनकी फरमाइश के बाद सुम्बुल ने बेशरम रंग गाने पर डांस किया. इस गाने पर सुम्बुल ने जबर्दस्त डांस मूव्स किए, जिससे अनिल कपूर और फराह खान बहुत इंप्रेस हुए. दोनों ने सुम्बुल की जमकर तारीफ की.
इस दौरान फराह खान ने भी जमकर तारीफ की. इस डांस के दौरान घर का माहोल ही बदल गया. फरहा ने कहा की गाने में दीपिका से कम नहीं लग रही थीं. सुम्बुल के डांस की तारीफ घर वालों ने भी की. बाकी सभी कंटेस्टेंट ने अनिल कपूर और फराह खान का मनोरंजन किया. वहीं, सुम्बुल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. सुम्बुल के फैंस भी लगातार इस पर कमेंट करते नजर आए और वीडियो साझा कर रहे हैं.
#SumbulToqueerKhan just nailed it She deserves A big project She is fantastic as an actress and her dance skills 🔥 She rocked.
— بلال شيكت (@bilalchikte1) January 27, 2023
Hope SK dekhe talent yeh hota hai na ke Loud chillana.#ShivThakare @ColorsTV @BiggBoss @EndemolShineIND @OrmaxMedia#ShivKiSena #BiggBoss16 pic.twitter.com/jd4XBeSByv