दिल्ली. कैंसर के नकली इंजेक्शनों के बारे में खबरें देखना परिवार के लिए कितना पीड़ा दायक हैं जिन्होंने अपनों को खोया हो. लेकिन इस तरह के अपराधियों को पकड़ा जाना जरूरी है. नई दिल्ली के पुलिस ने हाल ही में कैंसर के नकली इंजेक्शनों के बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है.
उसका नाम आदित्य कृष्ण है और वह मुजफ्फरपुर, बिहार में पापुलर मेडिकल के नाम से केमिस्ट की दो सबसे बड़ी दुकानों के मालिक है. आरोपी ने नकली इंजेक्शन मुंबई, पुणे और बैंगलोर में सप्लाई किए थे. हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने आईआईटी बीएचयू से बीटेक किया हुआ है. पुलिस के अनुसार, आदित्य कृष्ण को मुजफ्फरपुर, बिहार से गिरफ्तार किया गया है और उसे दिल्ली लाया गया है. यह गिरफ्तारी के मामले में ये आठवीं गिरफ्तारी है.
उन्होंने नीरज चौहान से इंजेक्शन और दवाइयां खरीदी और दिल्ली-एनसीआर में भी सप्लाई की. आरोपी गिरोह सरगना विफिल जैन के कर्मचारी सूरत से नकली इंजेक्शन खरीदता था. इसके अलावा, उन्होंने गिरोह के अन्य सदस्य नीरज चौहान से भी नकली इंजेक्शन खरीदे थे.
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी दो तरह के नकली इंजेक्शन बनाते थे. उन्होंने 1.97 लाख रुपये के इंजेक्शन में 100 रुपये की दवाई डालते थे और इंजेक्शन की कीमत आदित्य कृष्ण को एक लाख रुपये में मिलती थी, जिसे वह 1.20 लाख रुपये में बेचता था.