किशनगंज। बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी को इस बार पांच सीटों पर फिर सफलता मिली है। बिहार में मिली सफलता को लेकर उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी सब दिखाई पड़ रही है। परिणाम आने के बाद ओवैसी ने बिहार का दो दिवसीय दौरा किया। पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

जिलों में जनसभाएं भी की

इस दौरान उन्होंने अररिया और किशनगंज जिलों में जनसभाएं भी की। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज में कहा अब सीमांचल के लोग जाग गए हैं। AIMIM को जो भी वोट मिला है, वह इसलिए मिला है क्योंकि लोगों को पता है कि यही पार्टी हमारी लड़ाई लड़ेगी। मुझे यकीन है कि हमारे सभी पांच MLA बिहार विधानसभा में गरीबों और लोगों की आवाज उठाएंगे।

बंपर सफलता दिलाई

ओवैसी ने कहा कि सीमांचल की जनता ने जिस भरोसे के साथ एआईएमआईएम को बंपर सफलता दिलाई। भीड़ के बीच ओवैसी बार-बार यही कहते नज़र आएयह जीत आपकी है, आपकी आवाज की है। शनिवार को किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के रहमतपाड़ा में लोगों से संवाद करते हुए ओवैसी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी और पहली बार साफ शब्दों में कहा कि वे नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं, लेकिन एक शर्त पर। सीमांचल के साथ इंसाफ होना चाहिए। उनका कहना था कि सीमांचल की बदहाली, पिछड़ापन और वर्षों से अधूरे पड़े विकास कार्य अब और नहीं खिंचने चाहिए।

सबके साथ इंसाफ होना चाहिए

ओवैसी ने कहा मंच से यह भी साफ किया कि यह मामला सिर्फ मुसलमानों का नहीं है। यहां रहने वाले आदिवासी हों, दलित हों या कोई और सबके साथ इंसाफ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमांचल की जनता ने एआईएमआईएम को पांच विधायक देकर जो भरोसा जताया है, वह सिर्फ चुनावी जीत नहीं बल्कि जिम्मेदारी है।हमारे पांचों विधायक केवल अपने-अपने क्षेत्र की राजनीति नहीं करेंगे। हम पूरे सीमांचल की तरक्की के लिए एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया।