कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने आज विधानसभा की डायरी और कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। दोनों सदनों की बैठकों के दौरान राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे और सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। वित्तीय और विकास संबंधी सभी विभागों के प्रश्न सदस्यों को सत्र के दौरान उत्तर दिए जाएंगे। आम जनता से जुड़े प्रश्नों का भी सरकार सदन में जवाब देगी।
बजट पेशगी
बिहार सरकार का यह पहला पूर्णकालिक बजट सत्र होगा। वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव 3 फरवरी को 2026-27 के बजट भाषण के माध्यम से सदन में आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगे। इसके अलावा 2 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण भी सदन में पेश किया जाएगा।
सत्र की अवधि और बैठकें
बजट सत्र 27 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान दोनों सदनों की कुल 19 बैठकें होंगी। शनिवार, रविवार और सार्वजनिक अवकाशों पर सदन की बैठक नहीं होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र का कार्यक्रम पारित किया गया। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पास भेजा गया। राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद विधान परिषद ने अधिसूचना जारी कर दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


