कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि अभी तक सत्र की आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विधानसभा स्तर पर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। संकेत हैं कि यह बजट सत्र फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है।

तीसरे अनुपूरक बजट की तैयारी

बजट सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए तीसरा अनुपूरक बजट पेश किए जाने की योजना है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार विधानसभा सचिवालय ने सभी विभागों से अनुपूरक बजट से जुड़े प्रस्ताव मांगे हैं।

योजनाओं के खर्च पैटर्न में होगा बदलाव

तीसरे अनुपूरक बजट में मुख्य रूप से उन योजनाओं पर फोकस किया जाएगा, जिनमें खर्च का मौजूदा पैटर्न अब लाभकारी नहीं रह गया है। जिन योजनाओं में अपेक्षित खर्च नहीं हो पाया है या जो प्रभावी नहीं साबित हुई हैं, उनके बचे हुए या आंशिक फंड को अन्य जरूरतमंद योजनाओं में ट्रांसफर किया जाएगा।

केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर विशेष ध्यान

वित्त विभाग की ओर से सभी विभागों को भेजे गए पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं में जहां मैचिंग कंट्रीब्यूशन आवश्यक है, वहां अतिरिक्त राशि की व्यवस्था अनुपूरक बजट के माध्यम से की जाएगी। इससे केंद्र से मिलने वाली राशि का पूरा लाभ राज्य को मिल सकेगा।