कुंदन कुमार/ पटना। भारत के निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी इस समय पटना में हैं और उन्होंने बिहार के विधानसभा चुनाव के संदर्भ में निर्वाचन (bihar election commission meeting) अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। डॉ. जोशी ने निर्वाचन विभाग को आगामी विधानसभा चुनाव में 10% मतदान बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

विशेष अभियान चलाने का निर्णय

बिहार में कुल 7.80 करोड़ वोटर हैं, जिसमें 18 से 19 वर्ष के युवाओं की संख्या लगभग 64 लाख है। हालांकि, अभी तक मात्र 8.08 लाख युवाओं ने ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है, जिससे यह स्पष्ट है कि करीब 56 लाख युवा मतदाता सूची में शामिल नहीं हुए हैं। इस समस्या को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत इन युवाओं को चिन्हित कर उनका पंजीकरण किया जाएगा।

पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए

डॉ. विवेक जोशी ने शुक्रवार को पटना में हुई बैठक में निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रहे। खासतौर पर युवाओं के नाम पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके अलावा, निर्वाचन आयुक्त ने बिहार के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले 10% अधिक मतदान सुनिश्चित करें। चुनाव आयोग बिहार में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।

जिले से संबंधित अपनी प्रस्तुतीकरण दी

बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस मॉडल पदाधिकारी ने पावर पॉइंट के माध्यम से विभिन्न आंकड़े और तत्व साझा किए। इसके बाद पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने जिले से संबंधित अपनी प्रस्तुतीकरण दी।

चलेगा विशेष अभियान

  1. विशेष अभियान: 18-19 साल के युवाओं के पंजीकरण के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।
  2. मतदान प्रतिशत में वृद्धि: 10% मतदान बढ़ाने का लक्ष्य।
  3. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान: निर्वाचन आयुक्त ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए अधिकारियों से और अधिक प्रयास करने की अपील की।