पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता वापसी की मजबूत राह बना ली है। चुनाव आयोग ने 147 सीटों के नतीजे जारी कर दिए जिनमें से NDA ने 125 सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी स्पष्ट बढ़त कायम कर ली है। इसके साथ ही गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।

महागठबंधन को करारा झटका

दूसरी ओर महागठबंधन के खाते में महज 17 सीटें ही आई हैं, जो उनके लिए निराशाजनक परिणाम हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े दावे करने वाले गठबंधन के नेता इन नतीजों से सकते में नजर आ रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक इसे जनता के बदलते रुझान और मुद्दों की राजनीति के प्रति बढ़ते झुकाव का संकेत बता रहे हैं।

AIMIM का सीमांचल में उभार

दिलचस्प बात यह रही कि AIMIM ने 5 सीटों पर जीत हासिल कर सीमांचल क्षेत्र में अपनी पकड़ एक बार फिर मजबूत कर ली है। पार्टी का यह प्रदर्शन राज्य की राजनीति में नए समीकरणों के उभरने की ओर इशारा करता है।

कुछ सीटों पर अभी भी जारी है काउंटिंग

हालांकि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना अभी भी जारी है, लेकिन रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि NDA प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है। नेताओं का कहना है कि जनता ने विकास, स्थिरता और बेहतर शासन के लिए वोट दिया है। बिहार के इन नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राज्य की राजनीति अब जातीय समीकरणों से आगे बढ़कर प्रदर्शन और भरोसे पर केंद्रित हो रही है।