पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की औपचारिक शुरुआत के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राज्य में नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है, और आज इसका दूसरा दिन है। पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, लेकिन अब प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

नामांकन प्रक्रिया जारी

भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, स्क्रूटनी 18 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है।पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। इसके लिए समाहरणालय के साथ-साथ पटना सिटी, दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज अनुमंडल कार्यालयों और बिक्रम के बीडीओ कार्यालयों को नामांकन केंद्र बनाया गया है।

8.5 लाख से ज्यादा कर्मी तैनात

चुनाव आयोग ने इस बार 8.5 लाख से अधिक कर्मियों की तैनाती की है ताकि नामांकन और मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी रहे। सुरक्षा एजेंसियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने सभी अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है।

मतदाता जागरूकता अभियान पर जोर

जिला प्रशासन मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके तहत जन-संपर्क कार्यक्रमों, नुक्कड़ सभाओं और डिजिटल माध्यमों से लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।

अब तक 11.83 करोड़ की जब्ती

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही राज्यभर में निगरानी और जब्ती अभियान तेज कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 11.83 करोड़ रुपए मूल्य की वस्तुएं और नकदी जब्त की जा चुकी हैं।

अब तक की जब्ती का ब्यौरा:

नकद राशि –20.06 लाख

शराब – 661.43 लाख

नशीले पदार्थ –206.58 लाख

कीमती वस्तुएं –67.60 लाख

फ्रीबीज़ और अन्य वस्तुएं 327.00 लाख

चुनाव आयोग ने साफ किया है कि मतदाताओं को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन या फ्रीबीज पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संयुक्त टीमों का अभियान जारी

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी, आयकर, नारकोटिक्स ब्यूरो और सीमा शुल्क विभाग की संयुक्त टीमें सक्रिय हैं। फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार छापेमारी कर रही हैं और हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी

जिलाधिकारी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 1950 पर नागरिक किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने अपील की कि सभी मतदाता बिना किसी भय और प्रलोभन के मतदान करें। हमारा लक्ष्य है कि हर मतदाता का अनुभव लोकतंत्र के इस उत्सव में सुखद और सुरक्षित रहे।