बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. प्रदेश में अब चौक-चौराहों पर पोस्टरबाजी का भी दौर शुरु हो गया है. हालांकि राजधानी पटना में राजनीतिक पार्टियों के कार्यलायों पर पोस्टर लगने तो काफी समय पहले शुरु हो गए हैं, लेकिन अब पोस्टरवॉर शुरु हो गया है.
इधर, जब लोक जनशक्ति पार्टी ने पोस्टर लगाकर चिराग पासवान को मुख्यमंत्री और नीतीश कुमार-चिराग को एक बताया गया तो इसके जवाब में राजद ने भी एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगाह किया है. राजद के पोस्टर में दावा किया गया है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री बनने की चाहत है. ऐसे मेंनीतीश कुमार को सावधान रहना चाहिए.
राजनीति का चिराग जलने वाला नहीं है
पटना में राजद कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और सम्राट चौधरी की तस्वीर है. पोस्टर में चिराग पासवान पर तंज कसते हुए लिखा- “तेजस्वी यादव ही शुद्ध देसी बिहारी, बाकी तो बाहरी हैं.” वहीं आगे लिखा गया है कि चिराग पासवान ”मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. राजनीति का चिराग जलने वाला नहीं है.”
पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार को नसीहत दी
RJD ने इसी पोस्टर में नीतीश कुमार को भी नसीहत दे दी है और लिखा गया- “ये लोग आपको धोखा देते आए हैं, बुझ जाइए चाचा. चौधरी जी के मन में भी CM वाला लड्डू फूट रहा है.” पोस्टर में जलते हुए दीप को फूंक मारकर बुझाते हुए दिखाया गया है. पोस्टर में चिराग पासवान का कार्टून स्टाइल चेहरा दिखाया गया है.
LJP(R) के जवाब में RJD ने लगाया पोस्टर
बता दें कि इस पोस्टर को RJD नेत्री संजू कोहली की तरफ से LJP(R) के जवाब में लगाया गया है. आपको बताते चलें कि मंगलवार को LJP(R) के शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने पोस्टर में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकल्प बताने की कोशिश की गई थी. दावा किया गया था कि चिराग पासवान को मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिल गया है.
इसे भी पढ़ें: All Party Delegation: डेलिगेशन के जाने से पहले पाकिस्तान को Sanjay Jha की दो टूक, जानें क्या बोले ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें