Fake Voting In Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में वोटिंग के बीच गौरा बौराम विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। फर्जी वोटिंग पर गौरा बौराम (Gora Bauram) में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। चुनाव आयोग ने गौरा बौराम में फर्जी वोटिंग पर एक्शन लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके ऊपर आरोप है कि वे फर्जी वोटिंग करने की कोशिश में लगे हुए थे। इसके अलावा महुआ में EVM का फोटो लेने वाले वोटर को भी गिरफ्तार किया गया है।
छपरा में 150 वोटर के नाम लिस्ट से गायबः
छपरा विधानसभा के ब्रह्मपुर मोहल्ले के 150 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। इसे लेकर, लोगों में आक्रोश हैं। वोटर्स इसे साजिश बता रहे हैं।
लखीसराय में बूथ कैपचरिंग की खबर पर पहुंचे SP
इधर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र लखीसराय के हलसी प्रखंड के खुडयारी गांव की बूथ संख्या 404, 405 पर बूथ कैपचरिंग की खबर पर SP अजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे।खुडयारी गांव में जवानों ने फ्लैग मार्च किया। हालांकि SP ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है।
हिरासत में 4 BJP कार्यकर्ता
बिहारशरीफ में मतदान के दौरान पुलिस ने 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग वार्ड 16 में बूथ संख्या 226 से 232 के पास पर्ची बांट रहे थे।
राजद ने पोलिंग बूथों में बिजली काटे जाने का लगाया आरोप
राजद ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि- प्रथम चरण की वोटिंग के बीच में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है। उसने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस धांधली पर संज्ञान लिया जाए। राजद के आरोपों पर तुरंत रिप्लाई देते हुए आयोग ने इसे भ्रामक करार दिया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

