रायपुर। बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के लिए महज दो ही दिन बचा हुआ है. राष्ट्रीय दलों के नेता के साथ-साथ तमाम प्रत्याशी प्रचार में अपने आप को झोंक दिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 30 हजार 617 रुपए प्रति व्यक्ति आय वाले देश के इस सबसे गरीब प्रदेश में पहले चरण में अमीर प्रत्याशियों की भरमार है, चुनाव लड़ रहे 1066 प्रत्याशियों की संपत्ति को जोड़कर औसत निकालें तो प्रत्येक प्रत्याशी 1.99 करोड़ का आसामी है.

एनएसडीपी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2018-19 में बिहार की प्रति व्यक्ति आमदनी 30 हजार 617 थी. लगातार प्रगति के बावजूद बिहार की आमदनी देश में सबसे कम है. देश में प्रति व्यक्ति आमदनी का औसत 92 हजार 565 रुपए है. लेकिन यह तस्वीर विधानसभा चुनाव में उलट नजर आ रही है, गरीब जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमीरों में होड़ मची हुई है. यहां तक राष्ट्रीय दलों ने भी गरीब लोगों को प्रत्याशी बनाने से परहेज किया है.

35 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति

बात करें पहले चरण के चुनाव की तो, इसमें अपनी किस्मत आजमा रहे 1066 प्रत्याशियों में से 1064 प्रत्याशियों की घोषणाओं की स्वयंसेवी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने अध्ययन करने के बाद आंकड़े प्रकाशित किए हैं. जिसके अनुसार इनमें से 375 प्रत्याशी (35 प्रतिशत) करोड़पति हैं. 375 करोड़पति प्रत्याशियों में से 93 की संपत्ति 5 करोड़ रुपए से ऊपर, 123 प्रत्याशियों की कुल संपत्ति 2 से 5 करोड़ के बीच, 301 प्रत्याशियों की संपत्ति 50 लाख से 2 करोड़ रुपए के बीच, 315 प्रत्याशियों की संपत्ति 10 से 50 लाख के बीच और 232 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 10 लाख रुपए से कम की है.

राजद के प्रत्याशी हैं सबसे आगे

करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या के लिहाज से राष्ट्रीय जनता दल सभी दलों से आगे है. राजद के 41 प्रत्याशियों में से 39 (95 प्रतिशत) )करोड़पति हैं. वहीं जेडीयू के 35 प्रत्याशियों में से 31 (89 प्रतिशत) करोड़पति, भाजपा के 29 प्रत्याशियों में से 24 (83 प्रतिशत) करोड़पति, लोजपा के 41 में से 30 (73 प्रतिशत), कांग्रेस के 21 प्रत्याशी में से 14 (67 प्रतिशत) प्रत्याशियों की घोषित संपत्ति एक करोड़ रुपए से अधिक की है.

सवा दो करोड़ मतदाता करेंंगे भाग्य तय

बताते चलें कि पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होना है. मतदान की तिथि 28 अक्टूबर को निर्धारित है. इस चरण में 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 पुरुष, 1 करोड़ 01 लाख 29 हजार 101 व थर्ड जेंडर के 599 मतदाता वोट करेंगे. इस चरण में 1066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें 952 पुरुष, 114 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इस चरण में सबसे अधिक गया टाउन में और सबसे कम कटोरिया (सु) विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार हैं.

देखना न भूलें : Bihar Election 2020 : बिहार में के बा ???