पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चल रही मतगणना में एनडीए और महागठबंधन के बीच रही कांटे की टक्कर के बीच दोपहर 12 बजे तक एनडीए ने महागठबंधन की तुलना में 13 सीटों की बढ़त बनाते हुए सरकार बनाती नजर आ रही है. एनडीए 122 सीटों पर तो महागठबंधन 109 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लोजपा के साथ अन्य 12 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

बिहार विधानसभा का चुनाव आईपीएल मैच की तरह उतार-चढ़ाव से भरा साबित हो रहा है. एक पल में एनडीए आगे नजर आती है, दो दूसरे पल महागठबंधन, लेकिन एनडीए अब बहुमत के आंकड़े के पास इर्द-गिर्द मंडरा रही है. वहीं महागठबंधन 108-110-112 के बीच झूलती नजर आ रही है. इन दोनों के आंकड़ों के बीच लोजपा 6 सीटों पर अपनी बढ़त का आंकड़ा बरकरार रखे हुए है. वहीं अन्य 2 से छंलाग लगाते हुए सात तक पहुंच गए हैं.

अगर अलग-अलग पार्टी के आंकड़ों की बात करें तो एनडीए के घटक दलों में जेडीयू ने 50 सीट, बीजेपी 67 और वीआईपी 5 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं महागठबंधन के घटक दलों में से राजद 64 सीट, कांग्रेस 25 और लेफ्ट 20 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. लेफ्ट की बात करें तो सीपीआई एमएल 13, सीपीआईएम 4 और सीपीआई 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.