पटना। बिहार विधानसभा के लिए चल रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. विधानसभा की 243 सीटों में से 241 के प्रारंभिक रुझानों ने एनडीए (NDA) 111, महागठबंधन (UPA) 122, लोजपा 6 और दो सीटों पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रारंभिक रुझान में तेजस्वी यादव की अगुवाई राजद मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाती साफ नजर आ रही है. 241 सीटों के प्रारंभिक रुझान में राजद 92 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ रही एनडीए में भाजपा 55 सीटों पर बढ़त बनाने के साथ दूसरे स्थान पर है.

वहीं एनडीए की जीत होने पर मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 49 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस 25 सीटों पर बढ़त बनाने के साथ चौथे स्थान पर हैं. महागठबंधन के तीसरे घटक लेफ्ट ने 12 सीटों में बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव में ‘वोट कटवा’ करार दिए गए लोजपा 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अन्य के खातों में महज 2 सीट हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, वहीं सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर 122 है. महागठबंधन के घटक दलों में से राजद 144 सीटों पर, कांग्रेस 70 सीटों पर और वामदल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी ओर एनडीए के घटक दलों में जदयू 122 सीटों पर और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जदयू ने अपने खाते से 7 सीटें हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को और बीजेपी ने विकासशील इंसान पार्टी को अपने हिस्से से 11 सीटें दी हैं.