Pashupati Paras On Bihar assembly election: लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया पशुपति पारस ने BJP-नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अल्टीमेटम दिया है। पारस ने कहा कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को उचित सम्मान नहीं मिला तो हम प्रदेश के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अगर ऐसा हुआ तो यह बीजेपी के साथ (NDA) के लिए मुश्किल घड़ी होगी।

संसद की नई बिल्डिंग में वॉटर लीकेजः कांग्रेस सांसद ने शेयर किया छत से पानी रिसाव का वीडियो – Parliament New Building Water leakage Video

बता दें कि बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं दिए जाने से नाराज पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी में विभाजन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय आस्तित्व में आयी थी।

Wayanad Tragedy: वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 275 की मौत, 200 अब भी लापता, 400 घरों के गांव में सिर्फ 45 मकान बचे, आज पहुंचेंगे राहुल-प्रियंका गांधी

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय (RLJP) के साथ नाइंसाफी हुई, लेकिन फिर भी उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ बने रहने का फैसला किया। पारस ने कहा हालांकि लोकसभा चुनाव में हमें बुरा लगा, लेकिन हमने अपनी वफादारी नहीं बदली। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे समझेंगे और अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में हमें उचित प्रतिनिधित्व देंगे।

CTET Result-2024: CBSE सीटीईटी परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से चेक कर सकते हैं स्कोरकार्ड

आगामी विधानसभा को लेकर पशुपति पारस का प्लान

पशुपति पारस ने यह भी कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को उचित सम्मान नहीं मिला तो उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि रालोजपा, एनडीए की ओर से उन चार विधानसभा सीट में से एक पर चुनाव लड़ना चाहेगी, जहां उपचुनाव होने वाले हैं. ये सीटें संबंधित विधायकों के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद खाली हो गयी हैं।

Bihar: नर्सरी के छात्र ने तीसरी क्लास के बच्चे को मारी गोली, बोर्डिंग स्कूल में गोलीकांड से मचा हड़कंप- Supaul Firing in School

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H