प्रमोद कुमार, कैमूर. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने कैमूर जिले के चारों विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. बसपा ने आज चैनपुर से धीरज उर्फ भान सिंह को प्रत्याशी बनाया है. यह घोषणा बीएसपी के जिला अध्यक्ष छोटे लाल राम ने किया. जिले में अभी तक किसी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का घोषणा नहीं किया.

बता दें कि इसके पहले 3 विधानसभा सीट भभुआ से विकास उर्फ लल्लू पटेल, मोहनियां से ओम प्रकाश दीवाना रामगढ़ से सतीश उर्फ पिंटू यादव के नाम का ऐलान किया था.

एनडीए और महागठबंधन का खेल बिगड़ेगी बीएसपी

बीएसपी के कैमूर में चारों सीट के घोषणा पर प्रश्नचिन्ह भी उठ रहा है. बीएसपी ने जिस तरह आनन फ़ानन में जिले के चारों सीट पर प्रत्याशियो का नाम की घोषणा की है, राजनीतिक गलियारों मे चर्चा भी शुरु हो गई है. लोगों में चर्चा है कि बीएसपी के जिलाध्यक्ष प्रत्याशी के घर पर प्रेसवार्ता कर सीट की घोषणा किया, जो नियम के विपरीत है.

जिलाध्यक्ष छोटे लाल राम भी मानते है कि पार्टी के आलाकमान के द्वारा कोई पत्र निर्गत नहीं किया गया. सिर्फ फोन पर घोषणा करने का आदेश दिया गया है. अब आने वाला समय बतायेगा कि बीएसपी के अंदरखाने में क्या चल रहा है. फ़िलहाल कैमूर में बीएसपी के चारों सीट पर घोषणा के बाद भी भावी प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हुए है.

उदित राज ने RSS को बताया आतंकी संगठन: गिरिराज सिंह ने किया पलटवार, कहा- राहुल गांधी जैसे लोग केवल गाली देना जानते हैं