Bihar Elections 2025: बिहार में मतदाता सूची सत्यापन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस हो रही है. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से फर्जी वोटरों को हटाने के लिए अभियान शुरू किया है. इस प्रक्रिया की अवधि और आवश्यक दस्तावेजों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. राजद और कांग्रेस का आरोप है कि दलित और मुस्लिम वोटरों के नाम काटने की प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भी बयान दिया है.

प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग पर कहा कि हम इसके खिलाफ हैं, हमने चिंता जाहिर की है और हमने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अपनी कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है, क्योंकि बिहार में एक बहुत बड़ा वर्ग है जो दिवाली, छठ पर बाहर से आता है. उनके लिए दिवाली, छठ से पहले आना और चुनाव आयोग की इच्छा के अनुसार दस्तावेज प्रस्तुत करना संभव नहीं है. ऐसे में तो बिहार के 30-40 लाख लोग जो दिवाली, छठ पर आएंगे, उनमें से कोई भी वोट नहीं दे पाएगा.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को महागठबंधन के नेताओं के साथ राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूचि पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग गरीबों का नाम मतदाता सूची से हटा रहा है. तेजस्वी यहां तक आरोप लगा चुके हैं कि चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘इनकी गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे…’, Lalu Yadav ने NDA पर बोला जोरदार हमला, कहा- संघियों ने देश के लोकतंत्र को….

Bihar Elections 2025: वहीं प्रशांत किशोर ने AIMIM के बिहार अध्यक्ष ने राजद प्रमुख लालू यादव को AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने के लिए पत्र लिखा है कहा, “ओवैसी पिछले कई सालों से जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, जहां से चुनाव लड़ते हैं, पूरा देश जानता है कि वे कहां और कैसे चुनाव लड़ते हैं. अब अगर वे INDIA गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं, तो यह उन्हें और INDIA गठबंधन के लोगों को तय करना है. हमारे लिए, असदुद्दीन ओवैसी बिहार में कोई फैक्टर नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा- ‘चुनाव आयोग आरएसएस का दफ्तर हो चुका है’