पटना. बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, बीजेपी से दरभंगा जिला के अलीनगर विधानसभा से विधायक मिश्रीलाल यादव ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में पिछड़ो का सम्मान नहीं है। अलीनगर में 30 वर्षों से NDA का विधायक नहीं है, लेकिन 2020 में मैंने परचम फहराया, बीजेपी ने मेरा अपमान किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा लेटर देने जा रहा हूं।

बीजेपी में टॉर्चर किया गया

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घमंड में चूर हो गई है। मिश्रीलाल के बगैर उस क्षेत्र में एनडीए का परचम लहराना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि अभी उस पार्टी में रहना मेरे जैसे स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं लग रहा है। हमें बीजेपी में टॉर्चर किया गया है। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मेरे स्वाभिमान की रक्षा करने में अनदेखी किया है।

बेटा भी लड़ सकता है चुनाव

किस पार्टी में जाएंगे, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया और कहा कहा कि मैं सेकुलरिज्म वाला व्यक्ति हूं, तो निश्चित तौर पर सेकुलर पार्टियों में जा सकता हूं, लेकिन किस पार्टी में जाऊंगा या अभी नहीं बता सकता हूं। फिलहाल बीजेपी से स्तीफा दे रहा हूं। लेकिन हर हाल में मैं अलीनगर से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा बेटा 10 साल से मुखिया है और बेटा भी चुनाव लड़ सकता है, लेकिन किसी पार्टी से चुनाव लड़ेगा इसका खुलासा नहीं किया।

बता दें कि मिश्री लाल यादव 2020 में मुकेश साहनी की पार्टी VIP के टिकट पर चुनाव लड़े थे। उस वक्त मुकेश साहनी NDA में शामिल थे, लेकिन 2022 में उनके पार्टी में टूट हुआ था और चार विधायक में से तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, उसमें मिश्रीलाल यादव भी थे। कुछ दिनों पहले मिश्री लाल यादव के पास देखे गए थे, लेकिन उन्होंने इसका खंडन करते हो कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है, मैं बीजेपी में हूं और बीजेपी में रहूंगा। उस वक्त से चर्चा भी गर्म थी। अब मिश्रीलाल को बीजेपी से टिकट कट गया है तो बागी तेवर दिखाते हुए उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025 : NDA में सीट शेयरिंग फाइनल! आज हो सकता है औपचारिक ऐलान, जेडीयू में शामिल होंगे अरुण कुमार, देखें किस पार्टी को कितनी मिली सीटें

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: दो बार के सांसद अजय निषाद की बीजेपी में वापसी, पत्नी ने भी ली सदस्यता, 2024 में कांग्रेस से लड़ा था चुनाव