खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी चर्चाओं के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को खगड़िया में बड़ा बयान दिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी नाराजगी की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उनका एकमात्र एजेंडा है- बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाना।
चिराग पासवान ने कहा, “मैं एक बात स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि बातचीत अच्छी तरह से चल रही है और मैं मानता हूं कि सही समय पर सही फैसला ले लिया जाएगा। जैसे ही चर्चा पूरी हो जाएगी, वो आपके साथ साझा की जाएगी। लेकिन बार-बार यह आरोप लगाना कि चिराग नाराज हैं… ये गलत है।”
“न कोई पद की मांग, न किसी सीट को लेकर नाराजगी”
अपने ऊपर लग रहे राजनीतिक आरोपों पर सफाई देते हुए चिराग ने कहा, “चिराग पासवान सिर्फ एक मांग करता है, वो है बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की। चिराग की मांग ना किसी पद को लेकर है, ना किसी से नाराजगी को लेकर है और ना किसी की सीटों को लेकर है…”
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बार-बार नाराजगी की बात कर रहे हैं, वे राजनीतिक भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। चिराग ने खुद को एनडीए का जिम्मेदार और विचारशील घटक दल प्रमुख बताते हुए कहा कि वह गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं।
सीट बंटवारे पर दिया स्पष्ट संकेत
हालांकि चिराग ने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी या बातचीत किस स्तर पर है, लेकिन उनके बयान से साफ है कि LJP (रामविलास) और भाजपा नेतृत्व के बीच सकारात्मक बातचीत चल रही है और जल्द ही सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बन सकती है।
चिराग की ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ नीति
चिराग ने अपनी पुरानी नीति ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को दोहराते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता बिहार का विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वस्थ प्रशासनिक व्यवस्था है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में उनका मकसद पद या सत्ता नहीं, बल्कि जनता का भरोसा और बिहार का हित है।
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2025, सीमांचल में उम्मीदवार तय करने में NDA और महागठबंधन को करनी पड़ी रही मशक्कत, इस बार राह नहीं है आसान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें