पटना। बिहार में आगामी चुनावों को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को मीडिया से बातचीत में विपक्षी महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और NDA की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है।

RJD पर शाहबुद्दीन परिवार से टिकट देने का आरोप

दिलीप जायसवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सारण में दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा, गृह मंत्री ने बिल्कुल सही कहा कि RJD ने अपने टिकट वितरण की शुरुआत शाहबुद्दीन के परिवार से की। आप सोच सकते हैं कि उनकी शुरुआत कहां से हुई, तो RJD का असली चेहरा कौन है, यह अब मतदाता पहचान चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से RJD टिकट बांट रही है, उससे साफ है कि आरजेडी बिहार में जंगलराज-2 लाना चाहती है।

कांग्रेस नेता पर भी साधा निशाना

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जायसवाल ने कहा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद ट्वीट कर कहा कि आज मैं दलित हूं, इसलिए RJD और उसके उम्मीदवार हमें दबाना चाहते हैं। उन्होंने एक वायरल ऑडियो का जिक्र करते हुए कहा, उस ऑडियो में साफ तौर पर पैसे का खेल हो रहा है। मैंने यह मीडिया के माध्यम से देखा है, लेकिन यह बहुत गंभीर आरोप है।

“महागठबंधन अब बन गया है लठबंधन”

पप्पू यादव के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप जायसवाल ने चुटकी लेते हुए कहा, पप्पू यादव हर दिन कुछ नया बोलते हैं, इसलिए मैं उन पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन महागठबंधन अब ‘लठबंधन’ बन चुका है।

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, अब वही तेल पिलावन, लाठी चलावन की राजनीति होगी। ये लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने में ही लगे रहेंगे। जनता समझ चुकी है कि राज्य का विकास सिर्फ NDA के नेतृत्व में ही संभव है।