Bihar Voter List Controversy: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) प्रक्रिया को लेकर जमकर सियासत हो रही है. राजद और कांग्रेस का आरोप हैकि दलित और मुस्लिम वोटरों के नाम काटने की प्रक्रिया चल रही है. जिसको लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पलटवार किया है.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि गरीबों और मुसलमानों को जो सम्मान नीतीश कुमार के शासनकाल में मिला है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ. लोगों को भागलपुर के दंगे भी याद हैं, इसलिए इन वर्गों को कोई न हटा सकता है, न भगा सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एक कुशल सरकार है. यह लालू जी और राबड़ी देवी जी का युग नहीं है. यह नीतीश कुमार का युग है. इसमें एक महीने में ये सारी चीजें संभव हैं.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने विपक्षी प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात पर कहा कि अपनी संभावित पराजय को स्वीकार करते हुए उन्होंने दोषारोपण किया है. चुनाव आयोग चुनाव से पूर्व इस तरह की समीक्षा करता रहा है ताकि इलेक्टोरल रोल्स में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा- ‘चुनाव आयोग आरएसएस का दफ्तर हो चुका है’
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें