पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में दरार की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देकर इन चर्चाओं को खारिज करने की कोशिश की है। बुधवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और कोई भी सहयोगी दल नाराज नहीं है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “14 (नवंबर) तारीख को यहां फिर से प्रचंड बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनने जा रही है। कोई नाराजगी नहीं है, सब आनंद से भरे हुए हैं। किसी को कोई नाराजगी नहीं है…”

चिराग पासवान की नाराजगी की चर्चा

हाल ही में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सीटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी की खबरें सामने आई थीं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे एनडीए में सम्मानजनक हिस्सेदारी न मिलने पर अपना रुख सख्त कर सकते हैं। चिराग ने भी कुछ मंचों पर अपने असंतोष के संकेत दिए थे।

मौर्य ने दिया एकता का संदेश

केशव मौर्य का यह बयान साफ तौर पर एनडीए के भीतर उठ रही नाराजगी की आवाजों को शांत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि सभी घटक दलों में तालमेल है और चुनाव में एकजुट होकर उतरने की पूरी तैयारी है।

उन्होंने जोर देकर कहा, “जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती है। हम सभी दल मिलकर विकास और स्थिरता के एजेंडे को लेकर जनता के सामने जा रहे हैं।”

सीट बंटवारे पर अब भी सस्पेंस

हालांकि डिप्टी सीएम मौर्य ने नाराजगी की बातों को नकार दिया है, लेकिन एनडीए के अंदरुनी सूत्रों की मानें तो सीट बंटवारे पर कुछ छोटे दलों के साथ बातचीत अब भी जारी है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी आज सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट कर अप्रत्यक्ष रूप से असंतोष जाहिर किया था।

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2025, सीमांचल में उम्मीदवार तय करने में NDA और महागठबंधन को करनी पड़ी रही मशक्कत, इस बार राह नहीं है आसान