Bihar Assembly Monsoon Session 2025: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. यह मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र है, क्योंकि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. यह सत्र अगले 5 दिनों तक चलेगा. विपक्ष के हंगामे के बीचवित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में अनुपूरक व्यय विवरणी पेश किया. फिलहाल शोक प्रकाश के बाद कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी गई है.
इधर, सदन स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. बिहार में बढ़ते अपराध पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र भाई ने कहा कि जिस राज्य में अपराधियों को मंत्री बनाया जाए, वहां अपराध तो बढ़ेगा ही. अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है उन्होंने कहा कि अपराधियों को जब मंत्री बनाइएगा तो अपराधियों का ही साथ देगा न. अपराधी लोगों को मंत्रिमंडल से हटाइए, तब देखिए अपराध कम हुआ कि नहीं. सरकार में शामिल बीजेपी के लोग हत्या का दौर ला रहे हैं ताकि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाए.
RJD विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पटना क्राइम की कैपिटल बन चुका है, नीतीश कुमार को इसका जवाब सदन में देना चाहिए. उन्होंने कहा क्राइम का कैपिटल मतलब पटना है. पटना में बड़े-बड़े लोगों की दिनदहाड़े हत्या हो रही है. रोजाना दर्जनों हत्याएं, बलात्कार, डकैती हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल पा रहा है. किसानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
Bihar Assembly Monsoon Session 2025: कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि ‘बिहार में अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी गई है. बिहार के लोग पलायन, बेरोजगारी से परेशान हैं. ऐसी परिस्थिति में सदन के चलने का कोई औचित्य बनता है क्या? उन्होंने कहा कि सवाल का कोई जवाब देंगे नहीं. बस बजट पास कराना चाहेंगे. सरकार विपक्षी की बात सुनना नहीं चाहती है.
ये भी पढ़े- Bihar Assembly Monsoon Session: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पेश की अनुपूरक व्यय विवरणी, विपक्ष के हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें