कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र का चौथा दिन है. आज भी विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में आए विपक्ष विधायक लगातार मतदाता पुनरीक्षण का को लेकर विरोध जताते हुए उसे बंद करने की मांग कर रहे हैं.
विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि जानबूझकर सरकार गरीबों और दलितों का नाम वोटर लिस्ट से काट रही है. चुनाव आयोग सरकार के साथ मिलकर बिहार में घोटाला कर रही है.
विपक्ष ने आज सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया है. विधायकों ने कहा कि सदन के सभी कार्यवाही को तत्काल रोकर 1 घंटे SIR पर चर्चा किया जाए. यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वो सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे. वहीं विधानसभा के मेन गेट पर बैठक कर विपक्षी नेता प्रदर्शन कर रहे हैं उनका कहना है कि वो सीएम नीतीश को अंदर नहीं जाने देंगे.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा कि हम यह लड़ाई जारी रखेंगे. जरूरत पड़ी तो बड़े से बड़ा निर्णय लेंगे और आने वाले समय में एक बड़ी लड़ाई की तैयारी है.
उन्होंने कहा कि हम अंतिम लिस्ट का इंतजार करेंगे और उच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार करेंगे. उसके बाद यदि वोटर के बड़े पैमाने पर नाम हटाए गए हैं, तो उनके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें: Amit Shah Janaki Temple : शाह की सीतामढ़ी यात्रा, जानकी मंदिर से मिथिला में भाजपा का मिशन 2025
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें