पटना. बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन (बुधवार) सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एसआईआर के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के बाद जैसे ही बैठने के लिए कदम बढ़ाया, तेजस्वी यादव को दोबारा बोलने का अवसर मिला. इस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने टिप्पणी करते हुए कहा, “अब ये क्या बोलेंगे?”
विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा तो बोलेगा कौन?
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बयान पर तेजस्वी यादव का बयान आया है. तेजस्वी ने कहा कि हमने आज सदन में SIR को लेकर बात रखी. लेकिन इस दौरान उपमुख्यमंत्री द्वारा इतनी हल्की राजनीति करना उन्हें शोभा नहीं देता. सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा तो बोलेगा कौन? सदन में जब हम बोल रहे थे तो बीच में सीएम उठे लेकिन शायद उन्हें पता ही नहीं था कि किस विषय में चर्चा हो रही है.
सीएम की स्थिति अब बिहार चलाने लायक नहीं रही
तेजस्वी यादव ने कहा कि सदन में सबको विषय पता है कि चर्चा किस पर हो रही है लेकिन सीएम को नहीं पता वह अपनी मनमर्जी बोलते हैं. सीएम की स्थिति अब बिहार चलाने लायक नहीं रही. राज्य को रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से चलाया जा रहा है. इन्होंने 50-80 लाख से अधिक वोटर के नाम सूची से हटाया है.
सदन किसी के बाप का नहीं है
राजद नेता ने आगे कहा कि जब भाई वीरेंद्र को उपमुख्यमंत्री ने बोला कि कैसे बोल रहे हो, क्यों बोल रहे हो? तो भाई वीरेंद्र ने जो जवाब दिया कि सदन किसी के बाप का नहीं है, उन्होंने किसी का नाम थोड़ी लिया है. जो उन्होंने कहा उसमें कोई गलती नहीं थी. वह कौन होते हैं इसमें बोलने वाले जब अध्यक्ष समय दे रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘अरे छोड़ो ना, जाकर चुनाव लड़ोगे’, भरे सदन में दिखा CM नीतीश का रौद्र रूप, तेजस्वी यादव को खूब सुनाई खरी-खरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें