कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानसभा का अंतिम मॉनसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session 2025) 22 जुलाई से शुरू हो गया है. आज का सत्र हंगामेदार रहा है. इधर, विधानसभा का सत्र खत्म होने के बाद विधायक तेज प्रताप यादव सदन पहुंचे.

इसी दौरान तेज प्रताप से पत्रकार ने सवाल पूछा- कहां से चुनाव लड़ेंगे? जिस पर उन्होंने कहा कि महुआ में मैंने काफी काम किया है. बख्तियारपुर और मोदीनगर से भी लोग चुनाव लड़ने की डिमांड कर रहे हैं.

राबड़ी देवी ने आज कहा था कि नीतीश कुमार को अब अपने बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. जिस पर तेज प्रताप भी राबड़ी देवी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अब युवाओं के हाथ में कमान दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा, मेरी माताजी ने कहा है तो सोच समझकर ही कहा होगा.

लालू यादव के बड़े बेटे ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और सरकार कुछ नहीं कर रही है. उनसे पूछा गया कि इस बार किसकी सरकार बनेगी- तेज प्रताप यादव ने मुस्कुराते हुए कहा कि देखिए किसकी सरकार बनती है.

ये भी पढ़े- Bihar Assembly Monsoon Session: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पेश की अनुपूरक व्यय विवरणी, विपक्ष के हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित