कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र का दिन है. दोनों सदनों में विपक्ष में जमकर हंगामा किया है. विपक्षी सदस्य काला कपड़ा पहनकर सदन में पहुंचे थे .विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे तो विपक्ष जमकर हंगामा करने लगा. विपक्ष सदस्य बिल में आ गए. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उठे और उन्होंने राबड़ी देवी पर आरोप लगाया कि यही सबको काला कपड़ा पहनकर सदन मिल रही हैं. उन्होंने कहा- घाय-घाय है. यहीं हाय-हाय करवा रही हैं. पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था, लेकिन इस बार ऐसा किया जा रहा है. फिलहाल सभापति ने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया है.
सब पूरा घाय-खाय है: नीतीश कुमार
विधान परिषद में हाय-हाय के नारे लगा रहे सदस्यों को सीएम नीतीश कुमार ने कहा- सब पूरा घाय-खाय है. उनके काले कपड़े पहनकर सदन में आने पर सीएम ने आपत्ति जताई. नीतीश कुमार ने विपक्ष के लीडर राबड़ी देवी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा विधान परिषद में सभी पक्षी दलों के सदस्यों ने काले कपड़े पहने हैं. पहले यह कभी नहीं पहनते थे.
बिहार विधान परिषद में भी राबड़ी पर नीतीश का हमला
सीएम ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा उनके कहने पर ही सभी ने एक जैसे कपड़े पहने हैं. इस पर राबड़ी ने कहा- बिहार की जनता को जवाब दीजिए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा- जब जवाब सुनना चाहिए तब सुनते नहीं. एक-एक बात सुने हैं और अपनी बात रखे हैं.
विधानसभा में विपक्ष पर बरसे नीतीश कुमार
इससे पहले विधानसभा में भी वेल में आकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों को मुख्यमंत्री ने जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि हमने बहुत काम किया और इसका कितना फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कभी काले कपड़े पहनकर एक साथ नहीं आता था, यह लोग लगातार इस सत्र में काला कपड़ा पहनकर आए हैं. पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. पहले एक या दो दिन ही हंगामा होता था. हमने कितना काम किया है लोगों को लाभ हो रहा है.
राबड़ी देवी ने साधा निशाना
वहीं सदन स्थगित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है घोटाला ही घोटाला हुआ है. बिहार के भी घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा है कि 4 करोड़ से ज्यादा लोग बिहार से बाहर हैं और वोटर लिस्ट से नाम हटाया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी पैदा हुए हैं. तब से ही दुनिया बनी है उससे पहले तो दुनिया था ही नहीं.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: तेजस्वी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पुतला
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें