कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज 5वां और आखिरी दिन है. बीते 4 दिनों तक सदन में पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. आज, सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही मात्र 7 मिनट ही चल सकी.

लोकसभा और बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण यह फैसला लिया गया. सदन में मार्शल और विपक्षी सदस्यों के बीच धक्का मुक्की और हंगामा के बाद विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक अध्यक्ष ने स्थगित कर दिया.

दरअसल, आज भी विपक्षी दलों के सदस्य काला कपड़ा पहनकर पहुंचे. कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और हंगामा शुरु कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज अंतिम दिन है. आप ही लोगों का दिन है. सरकार ने तो अपना सभी काम कर लिया है.

सब मिलकर उल्टापुल्टा काम कर रहा है: नीतीश कुमार

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देख लीजिए सभी विपक्ष एक ही तरह का कपड़ा पहनकर पहुंच रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा आज तक नहीं हुआ है, एक दिन हंगामा होता था. हम लोग तो विकास का काम कर रहे हैं. आज तो बात क्लियर कट हो गया. हम रोज देख रहे हैं आपलोगों को, ये लोग सब अलग-अलग पार्टी वाले लोग, सब मिलकर उल्टापुल्टा काम कर रहे हैं. सबको पता है कि सरकार ने कितना काम किया है और कितना फायदा हुआ है. अरे पहले एकाध बार (हंगामा) होता था.

Bihar Assembly Session Day-5: मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, SIR पर विपक्ष ने किया हंगामा

आज 17वीं विधानसभा के 15वें सत्र का आज आखिरी दिन है. मानसून सत्र में नीतीश सरकार ने 12 विधेयक पारित करवाए. जिसमें 4 मूल और 8 संशोधन विधेयक शामिल हैं. बीते चारों दिन विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर SIR के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.

Bihar Assembly Session Day-5: हेलमेट पहनकर सदन की कारवाई में भाग लेने पहुंचे BJP विधायक, कहा- विपक्ष से डर लगता है; RJD MLA ने किया पलटवार

विपक्ष की सिर्फ एक ही मांग है कि SIR पर चर्चा हो. लेकिन दिल्ली से लेकर बिहार तक समूचा विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा हुआ है. जहां एक तरफ बिहार के विधानसभा में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के पार्लियामेंट में भी आज विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: तेजस्वी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पुतला