कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज 5वां और आखिरी दिन है. बीते 4 दिनों तक सदन में पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. आज भी सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले SIR पर विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया है. विपक्षी दलों के सदस्य विधान मंडल के मेन गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

आज 17वीं विधानसभा के 15वें सत्र का आज आखिरी दिन है. मानसून सत्र में नीतीश सरकार ने 12 विधेयक पारित करवाए. जिसमें 4 मूल और 8 संशोधन विधेयक शामिल हैं. बीते चारों दिन विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर SIR के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.

विपक्ष की सिर्फ एक ही मांग है कि SIR पर चर्चा हो. लेकिन दिल्ली से लेकर बिहार तक समूचा विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा हुआ है. जहां एक तरफ बिहार के विधानसभा में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के पार्लियामेंट में भी आज विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. SIR के विरोध में तख्तियां लेकर एक मार्च भी निकाला.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: तेजस्वी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पुतला