पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया होगी, जिसमें नरेन्द्र नारायण यादव का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। वे मधेपुरा जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवीं बार जीतकर पहुंचे हैं। आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा। बिहार विधान परिषद में भी राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के तहत वाद–विवाद और सरकार का उत्तर निर्धारित है।
नियमावलियों की प्रतियां सदन में रखी जाएंगी
आज की कार्यवाही में कई महत्वपूर्ण संशोधित नियमावलियों की प्रतियां सदन में रखी जाएंगी। इनमें विधान मंडल के सदस्यों के वेतन, भत्ता व पेंशन संशोधन नियमावली 2025, बिहार अग्निशमन सेवा संशोधन नियमावली 2025, बिहार अमीन संवर्ग नियमावली 2025 तथा बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2025 शामिल हैं।
एक दिन पहले हो चुका है राज्यपाल का अभिभाषण
सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल ने विधानसभा को संबोधित किया था जैसे ही उन्होंने सुबह 11:30 बजे भाषण शुरू किया माइक खराब हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी असहज होकर एक-दूसरे की ओर देखने लगे। लगभग पांच मिनट बाद राज्यपाल ने स्वयं कहा कि वे तेज आवाज में बोल देंगे और उन्होंने अभिभाषण जारी रखा। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि राज्य में शिक्षकों की संख्या 5.2 लाख हो चुकी है और सभी 27 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज विकसित किए जा रहे हैं। IGIMS को 3000 बेड वाले अस्पताल में विस्तारित किया जा रहा है।
2 लाख रुपये की सहायता
महिलाओं की आर्थिक प्रगति के लिए 2 लाख रुपये की सहायता, अल्पसंख्यक समाज के लिए कई योजनाएं और सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली जैसी घोषणाएं भी उन्होंने कीं। अभिभाषण के बाद नीतीश कुमार को सदन का नेता और तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता दी गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


