शेखपुरा। मंगलवार की सुबह शेखपुरा-सिकंदरा हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। घटना को देखकर इलाके का हर शख्स सन्न रह गया। एकसारी बीघा और कंबलगढ़ गांव के बीच सवारी से भरी ऑटो और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर ने कुछ ही सेकंड में कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायलों को गंभीर हालत में पावापुरी रेफर किया गया। सड़क पर बिखरी लाशें हादसे की भयावहता बयान कर रही थीं।
गांव में मातम पसरा
मृतकों में 56 वर्षीय आशा देवी उर्फ सीमा देवी और उनके बेटे राहुल कुमार की पहचान होते ही गांव में मातम पसरा। तीसरे मृतक राजकुमार साव के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बाकी मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। सभी लोग ऑटो से चेवाड़ा से शेखपुरा लौट रहे थे, जबकि ट्रक सामने से तेजी से आ रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का आधा हिस्सा ऑटो पर चढ़ गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
नीचे गिरे लोग वहीं मर चुके थे
ऑटो में बैठे एक प्रत्यक्षदर्शी की कहानी हादसे की सच्चाई को और भी दर्दनाक बना देती है। घायल यात्री ने बताया अचानक एक जोर की आवाज हुई। पता ही नहीं चला क्या हुआ। ट्रक टकराते ही पांच लोग सड़क पर गिर गए। दो लोगों के सिर से मेरे सामने ही खून बह रहा था। आंख खुली तो आधा ट्रक ऑटो पर चढ़ा था। नीचे गिरे लोग वहीं मर चुके थे।
अफरातफरी का मौहाल बन गया
गांव के लोग हादसे के बाद जुटे, घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश शुरू हुई, लेकिन तब तक कई जीवन हमेशा के लिए थम चुके थे। सुबह का शांत हाईवे कुछ ही मिनटों में चीख-पुकार और अफरातफरी का मौहाल बन गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

