पटना/कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
bihar badlav rally भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव रैली पूरी तरह फ्लॉप रैली (Bihar Badlaav rally flop )साबित हुई। लंबे-लंबे दावे करने वाले पीके की इस रैली में हजारों हजार खुशियां खाली रही। ट्रैकों में लाद कर लाए कुर्सियों को रैली की असफलता के बाद ट्रक से उतारा तक नहीं किया गया। किराए पर भीड़ जुटाने यही परिणाम होता है।
किशोर के सारे दावे फेल
प्रशासन ने तो गांधी मैदान में रैली की अनुमति दी थी फिर क्यों वाहन को रोका जाएगा? दरअसल भीड़ जुटाने से प्रशांत किशोर के सारे दावे फेल होने से वह पूरी तरीके से अपने राजनीतिक स्वरूप को बिखरते हुए देखकर घबरा हुए हैं।
एनडीए की जड़ काफी गहरी
उन्हें मालूम होना चाहिए कि जंगल राज से बिहार को बाहर लाने और विकास कार्यों को जमीन पर उतारने वाले सीएम नीतीश कुमार और एनडीए की जड़ काफी गहरी बैठ गई है। जनता तमाम दलों को अपने चरित्र से उतर चुकी है। उसी का नतीजा जन सुराज पार्टी की फ्लॉप रैली है।
खोदा पहाड़ निकली चुहिया
जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा की खोदा पहाड़ निकली चुहिया राजनीति के पापड़ पहलवान निकले प्रशांत किशोर दावा इन्होंने किया था गांधी मैदान भर जाएगा और गांजा पीने के लिए कहा। राजनीति के बेशर्म लोग बिहार की आबोहवा को ख़राब करना चाहते हैं कभी शराब बंदी ख़त्म कर देंगे गांजा पीने की सलाह देते हैं। आर्थिक जालसाज़ है ये लोग आख़िर क्या कारण है , 13 कंपनियां तेलंगाना कि कंपनियां जिसका कुल पूंजी 5 करोड़ है और चंदा 14 करोड़ दिया जा रहा है।राष्ट्रीय अध्यक्ष लापता कोषाध्यक्ष लापता इसलिए क़लई खुल गई जितना मॉर्निंग वाक और ईवनिंग वॉक में लोग घूमते हैं उतना लोग आए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें