पटना। जन सुराज पार्टी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में ‘बिहार बदलाव रैली’ (bihar badlav rally)का आयोजन करने जा रही है। रैली बिहार (bihar badlav rally news)को भ्रष्टाचार सहित कई राजनीतिक कुप्रथाओं से बचाने के अभियान का हिस्सा है। जन सुराज के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार चुन्नू ने बताया कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पिछले दो सालों से जिन मुद्दों को लेकर अपनी पदयात्रा शुरू की, प्रदेश के लोगों को राजनीतिक मकड़जाल से मुक्त करने को लेकर एक राजनीतिक दल का गठन किया, अब उसके वास्तविक संघर्ष का वक्त आ गया है।
प्रशांत किशोर ने कही ये बातें
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor news) ने वक्फ और राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर अपनी राय रखते हुए कहा कि वक्फ को लेकर उनका विरोध किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि राजनीतिक प्रक्रिया के खिलाफ है, जो समाज के विभिन्न वर्गों से किए गए वादों और आश्वासनों के खिलाफ है। प्रशांत किशोर ने कहा कि देश के गठन के समय शीर्ष नेताओं ने समाज के हर वर्ग से जो वादा किया था, उसे तोड़ने की बजाय उसे मजबूत करना चाहिए था।
“बिहार बदलाव रैली” आयोजित होगी
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor bihar rally patna) ने कहा कि 11 अप्रैल को गांधी मैदान में जन सुराज की ((bihar badlav rally) patna) “बिहार बदलाव रैली” आयोजित होगी। प्रशांत किशोर ने (bihar badlav rally bihar) कहा कि इस रैली के लिए दोपहर तीन बजे गांधी मैदान में इकट्ठा होने वाले लोग बिहार में एक नई राजनीति की शुरुआत के लिए तैयार हैं, जो बिहार की बेहतरी की दिशा में काम करेगी।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें