वीरेंद्र कुमार/प्रमोद कुमार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गए। गुरुवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद का ऐलान कर विरोध जताया। रहुई प्रखंड के पतासंग गांव के पास NH–20 पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया। इससे राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और इससे आमजन को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

लगे राहुल-तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी-तेजस्वी यादव मुर्दाबाद और मां का अपमान नहीं सहेंगे के जोरदार नारे लगाए। कार्यकर्ताओं द्वारा बाजारों को बंद कराया गया और विरोध मार्च भी निकाला गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता देवी, मंडल अध्यक्ष बिट्टू सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह और महामंत्री रवि रंजन पांडेय ने किया। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को लेकर अभद्र शब्द बोलना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा। यही कारण है कि हमने शांतिपूर्ण तरीके से बिहार बंद और सड़क जाम किया है।

विपक्ष से माफी मांगने की मांग

नेताओं ने स्पष्ट किया कि बंद के दौरान एम्बुलेंस और मरीजों को जाने दिया गया, लेकिन अन्य वाहनों को रोककर विरोध दर्ज कराया गया। उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। राजनीति मुद्दों पर होनी चाहिए, परिवार की मां-बहन को लेकर नहीं।

कैमूर में मोहनिया चांदनी चौक पर सड़क जाम

इसी तरह कैमूर जिले में भी एनडीए कार्यकर्ताओं ने दुर्गावती और मोहनिया चांदनी चौक पर सड़क जाम किया और जमकर विपक्ष विरोधी नारे लगाए। बाजार बंद कराए गए और विरोध मार्च निकाले गए। एनडीए कार्यकर्ताओं का कहना था कि ऐसी गलत राजनीतिक कर विपक्ष बिहार के सत्ता में आना चाहती है, जो कभी संभव नहीं। इस दौरान हजारों गाड़ियां जाम में फंसी रहीं और यात्री परेशान होते नजर आए।

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर चुनाव लड़ेंगे या नहीं कह दी अपने मन की बात, जानें क्या है पार्टी का प्लान, अपने जन्मभूमि से कही से बातें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें