Bihar Bandh : आज बिहार बंद है. बिहार में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग करते हुए इंडिया गठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया है.
इंडिया गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता मार्च कर रहे हैं.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला शहीद स्मारक पहुंच चुका है. राहुल गांधी, तेजस्वी के काफिले को पटना पुलिस ने सचिवालय थाना के पास रोक दिया है. राहुल और तेजस्वी शहीद स्मारक पर जाकर माल्यार्पण करना चाहते हैं. यही पर राहुल गांधी की सभा शुरु हो गई है.
यहां पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की है. हालांकि, यहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश है. वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
शहीद स्मारक के पास प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. महागठबंधन के मार्च में शामिल कार्यकर्ता यहां बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस उनसे बैरिकेडिंग न तोड़ने की अपील कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Band News : पटना में दिखा असर, मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ सड़क पर उतरे पप्पू यादव और विपक्षी दल
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें