Bihar Bandh : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) के खिलाफ महागठबंधन ने ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया. बिहार बंद के विरोध प्रदर्शन में राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, CPI महासचिव डी राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद हैं.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला शहीद स्मारक पहुंच चुका है. राहुल गांधी, तेजस्वी के काफिले को पटना पुलिस ने सचिवालय थाना के पास रोक दिया है. राहुल और तेजस्वी शहीद स्मारक पर जाकर माल्यार्पण करना चाहते हैं. यही पर राहुल गांधी की सभा शुरु हो गई है.
बिहार में वोट की चोरी की कोशिश
राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान हाथ में संविधान की किताब नजर आई. उन्होंने कहा कि बिहार में वोट की चोरी की कोशिश हो रही है. मैं बिहार की जनता को कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था. वैसे ही बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है. उन्हें पता लग गया कि हमने महाराष्ट्र मॉडल समझ लिया है इसलिए वो नया बिहार मॉडल लाए हैं. यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है.
निर्वाचन आयोग पर राहुल गांधी ने बोला हमला
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट की चोरी की गई है. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लोग इलेक्शन कमिश्नर से जाकर मिले थे. मैंने उनसे पूछा कि आपको क्या लगा? और सभी ने कहा कि चुनाव आयुक्त बीजेपी और आरएसएस जैसे बात कर रहे हैं. वो भूल रहे हैं कि वो किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं हैं वो हिन्दुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करना है.
कानून आपको नहीं छोड़ेगा
राहुल गांधी ने कहा कि आपको जो करना है करिए, मगर बाद में कानून आप पर लागू होगा. भूलिए मत आप कितने भी बड़े हों, कहीं भी बैठे हों कानून आपको नहीं छोड़ेगा. आपका काम हिन्दुस्तान के संविधान की रक्षा करने का है. आपका काम बिहार की जनता के दिल के अंदर जो हो उसको पूरा करने का है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Band News : पटना में दिखा असर, मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ सड़क पर उतरे पप्पू यादव और विपक्षी दल
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें