पश्चिम चंपारण। एक बार फिर बिहार की सड़क खून से लाल हो गई। पश्चिम चंपारण जिले की लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। हादसा सोमवार देर रात का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक
लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग पर बारात में कुछ लोग शामिल हुए थे और शादी समारोह में शामिल होकर पैदल चल रहे थे तभी बारात में अचानक एक कार घूस गई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारात लड़की के घर पहुंचने ही वाली थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े बाराती बातचीत कर रहे थे, तभी बेतिया की ओर से आ रही एक कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे भीड़ पर चढ़ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार 100 किमी/घंटा से ज्यादा थी। अंधेरा और सड़क की खराब हालत ने हालात को और अधिक भयावह बना दिया।

मौके पर तीन लोगों की मौत

हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनमें दिनेश कुशवाहा (40) राजेश महतो (35) एक अन्य लोग शामिल है
घायलों में विकास कुमार, राजेश सहनी, अखलेश कुमार पाठक, रवि रंजन कुमार, राजेश कुमार, सुनील शाह, पूनम देवी, मुन्ना कुमार, रिशु कुमार शामिल हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद घायलों को लौरिया CHC ले जाया गया। जहां इलाज में देरी के आरोप पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं, 4 गंभीर घायलों को बेतिया GMCH रेफर किया गया है।

चालक की तलाश जारी

सूचना मिलते ही बेतिया एसपी और लौरिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना गया है।हादसे के बाद ग्रामीणों ने NH-227 पर स्पीड ब्रेकर लगाने और उचित लाइटिंग की व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि यह सड़क लगातार हादसों का केंद्र बनती जा रही है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।