
MLA Gopal Mandal Viral Video: बिहार के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वे कह रहे है कि ‘सुन लो हम चुम्मा लेते हैं, आज इसको कल उसको। बच्चियों को आगे बढ़ाते हैं, जितना वायरल करना है करते रहो।’ इस दौरान उन्होंने भोजपुरी गीत गाया और स्टेज पर ठुमके भी लगाए। MLA का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल सोमवार को होली मिलन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी गीत गाया और स्टेज पर ठुमके भी लगाए। वहीं उन्होंने कहा कि ‘जब कोई अच्छा धुन बजता है तो पागल आदमी भी हंसने लगता है। संगीत से जिसको प्रेम नहीं है वो इंसान पत्थर के जैसा है। हम संगीत से प्रेम करते हैं।’
ये भी पढ़ें: रंगीन मिजाज का निकला CM नीतीश का दुलरुआ विधायक, गोपाल मंडल ने महिला डांसर को गाल से सटा कर दिया नोट, लगाए ठुमके
वहीं डांसर के गाल पर 500 का नोट रखने के मामले में कहा कि ‘मैंने उसका उत्साह बढ़ाया था। वो कलाकार है।’ गोपाल मंडल ने कहा कि बच्ची को कैसे खुश करेंगे। कोई अपनी बच्ची को चुम्मा नहीं लेता है। चुम्मा लेकर मैंने उसके उत्साह को बढ़ाया कि तुम छैला बिहारी की तरह बढ़िया कलाकार बनो। मैंने 500 का नोट देकर बच्ची के उत्साह बढ़ाने का काम किया। मैं यहां सरकार की बात रखने नहीं आया हूं। रंगारंग कार्यक्रम हो रहा है, आनंद लीजिए। इसके बाद उन्होंने जय हिंद, जय भारत और जय नीतीश कुमार का नारा भी लगाया।
ये भी पढ़ें: ‘ये सब आगल-पागल है, अगर PM मोदी में हिम्मत है तो…’, होली पर बीजेपी विधायक के भड़काऊ बयान पर राबड़ी देवी की कड़ी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि रविवार को नवगछिया की गोपाल गौशाला में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। जहां से गोपाल मंडल का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे भोजपुरी गाने पर ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आए थे। इतना ही नहीं गोपाल मंडल डांसर के गाल पर 500 का नोट लगाते भी दिखे थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें