आमोद कुमार/भोजपुर। जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र स्थित राजापुर गांव के माचा स्वामी खेल मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मंत्री हरी सहनी पूर्व एमएलसी और लोजपा (रामविलास) नेता हुलास पांडेय स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सम्मेलन का उद्देश्य एनडीए की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यों के बारे में जनता को जागरूक करना था।

कुछ लोग झूठ बोलकर राजनीति करते हैं

सम्मेलन के दौरान मंत्री हरी सहनी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कुछ लोग झूठ बोलकर राजनीति करते हैं, जबकि एनडीए झूठ से नहीं, बल्कि अपने काम से सत्ता में है। उन्होंने एनडीए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में अब विकास की बहार आई है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता का मतलब सिर्फ सत्ता का सुख उठाना नहीं बल्कि अपने प्रदेश को देश के मानचित्र पर और देश को विश्व पटल पर स्थापित करना है।

बिहार में विकास की रफ्तार

मंत्री हरी सहनी ने बिहार के विकास की कई उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि आज बिहार के गांव-टोला तक सड़कें बन चुकी हैं जो पहले केवल महानगरों तक ही सीमित थी। बिजली और गैस पहले केवल अमीरों तक ही सीमित थी, लेकिन आज सरकार ने हर वर्ग तक इन सेवाओं को पहुंचाने का काम किया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को भी सराहा जिनकी नीतियों और योजनाओं के कारण बिहार में विकास की गति तेज हुई है।

महिलाओं और आमजन का समर्थन

विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ का जिक्र करते हुए कहा तीखी धूप के बावजूद महिलाओं और आमजन की उपस्थिति ने मुझे भावुक कर दिया। अब गरीब और महिला मतदाता भाजपा और एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं। राघवेंद्र ने यह भी कहा कि इस सम्मेलन में दिख रही उत्साह और समर्थन से साफ है कि एनडीए की नीतियों ने आम जन की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया है।

लोजपा नेता का कार्यकर्ताओं से आह्वान

लोजपा नेता हुलास पांडेय ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को हर टोला और मोहल्ले तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब हर वर्ग तक पहुंच रहा है और अब यह कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे जनता को पूर्व की जंगलराज की याद दिलाते हुए वर्तमान विकास की रफ्तार को बनाए रखें। पांडेय ने यह भी कहा कि बिहार में अब बदलाव का समय आ चुका है और एनडीए सरकार में हर वर्ग की सुनवाई हो रही है।