गया। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रविवार देर शाम भाजपा के प्रचार रथ पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर चुनावी सरगर्मी को और तेज कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने न केवल वाहन चालक से अभद्रता की बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर फाड़ने की भी कोशिश की।

बाइक सवार बदमाशों की करतूत

जानकारी के अनुसार भाजपा का प्रचार वाहन विभिन्न गांवों में कार्यक्रम समाप्त कर लौट रहा था। तभी पहाड़पुर रेलवे फाटक के पास दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे और रथ को रोकने की कोशिश की। वाहन चालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने हंगामा करते हुए पोस्टर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और फिर मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मौके पर टीम भेजी गई थी, लेकिन तब तक प्रचार वाहन वहां से निकल चुका था। फिलहाल किसी की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा ने राजद समर्थकों पर लगाया आरोप

भाजपा नेताओं ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए राजद समर्थकों पर आरोप लगाया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए विपक्षी दल ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों की मांग, जल्द हो कार्रवाई

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वारदात से क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से हमलावरों को जल्द पकड़ने और सख्त कदम उठाने की अपील की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों का गुस्सा और भड़क सकता है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

यह पहली बार नहीं है जब चुनावी मौसम में ऐसी घटनाएं हुई हों। पिछले साल उपचुनाव के दौरान भी इमामगंज थाना क्षेत्र में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रचार वाहन को नुकसान पहुंचाया गया था और पोस्टर फाड़ दिए गए थे। हाल ही में एक एनडीए समर्थक के घर पर देर रात फायरिंग की घटना भी सामने आई थी जिस पर एनडीए ने जोरदार विरोध जताया था। गया की ताज़ा घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था और चुनावी माहौल की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।