कुंदन कुमार/ पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। पार्टी की दो दिवसीय कोर कमेटी बैठक पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में 24 और 25 सितंबर को आयोजित की जा रही है। बैठक में उम्मीदवार चयन बूथ सशक्तिकरण और चुनावी रणनीति पर मंथन हो रहा है।
6 हजार से अधिक बायोडाटा पहुंचे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए 6 हजार से अधिक इच्छुक नेताओं का बायोडाटा पार्टी कार्यालय पहुंचा है। इनमें से करीब 5 हजार आवेदनों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। कई नाम शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं और अब उन पर चर्चा की जा रही है।
जिलावार समीक्षा और रायशुमारी
बैठक के पहले दिन आधे जिलों के प्रमुख नेता शामिल हुए, जबकि दूसरे दिन बाकी जिलों की बैठक होगी। प्रत्येक जिले से 20-25 नेता पहुंचे हैं। बैठक में जिलावार समीक्षा हो रही है और सभी नेताओं की राय लेकर उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नए चेहरों को मिल सकती है जगह
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार भाजपा 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले नेताओं को टिकट देने से बच सकती है। जिन नेताओं की स्थानीय स्तर पर पकड़ कमजोर है या जिनका क्षेत्र में विरोध है उन्हें भी टिकट नहीं मिलेगा। इसके बजाय संगठन से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं और नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
मार्गदर्शक मंडल में भेजे जा सकते हैं वरिष्ठ
कई मौजूदा विधायकों की टिकट कटने की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे नेताओं को संगठन में नई भूमिका दी जा सकती है या उन्हें मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया जा सकता है। पार्टी की कोशिश है कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान हो और टिकट वितरण में स्थानीय समीकरणों को तरजीह दी जाए।
राजनीतिक स्थिति पर गंभीर मंथन
उधर स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के सभी जिलों की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाई गई है जिसमें बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर गंभीर मंथन होगा। इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व भी भाग ले रहा है और सभी जिलों की राजनीतिक स्थिति का आकलन कर रणनीति तैयार की जाएगी।
जिलावार राजनीतिक समीकरणों की समीक्षा
मंगल पांडे ने कहा कि यह बैठक बेहद अहम है क्योंकि इसमें जिलावार राजनीतिक समीकरणों की समीक्षा की जा रही है। पार्टी का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हर जिले की राजनीतिक जमीन को समझना और वहां की स्थानीय चुनौतियों के हिसाब से रणनीति बनाना है।
कांग्रेस पर जमकर बरसे मंगल पांडे
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा बिहार में कांग्रेस की क्या स्थिति है यह किसी से छुपा नहीं है। वह राजद की बैसाखी पर टिकी हुई है और बार-बार केवल अपना अस्तित्व जताने की कोशिश कर रही है।स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस की ताजा बैठक पर भी तंज कसा और कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक बार फिर से असफल कोशिश कर रही है कि वह खुद को बिहार में स्थापित कर सके। लेकिन जनता सब जानती है और पहले की तरह इस बार भी उसकी रणनीति विफल ही रहेगी।
तैयारियों का हिस्सा है बैठक
मंगल पांडे ने यह भी स्पष्ट किया कि यह बैठक पूरी तरह चुनावी तैयारियों से जुड़ी है। पार्टी हर जिले के नेताओं और कोर कमेटी से फीडबैक लेकर जमीनी हकीकत का पता लगाएगी और उसी आधार पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा बिहार में मजबूत स्थिति में है।
निर्णायक बैठक
इस अहम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दोनों उपमुख्यमंत्री सांसद विधायक विधान पार्षद और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद भाजपा की उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल हो जाएगी और इसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। बिहार की सियासत में भाजपा की यह बैठक चुनावी तैयारियों का निर्णायक चरण साबित हो सकती है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि किसे टिकट मिलता है और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें