पटना। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। सीएम शपथ ग्रहण के एक दिन पहले बीजेपी अपने विधायक दल के नेता को चुनेगी। बुधवार सुबह 10 बजे बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक पटना में होने जा रही है। पार्टी ने इस बैठक के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वहीं साध्वी निरंजन ज्योति और अर्जुनराम मेघवाल को सह-पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

कल विधायक दल की बैठक

कल होने वाली इस इस बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी। चुनावी नतीजों के बाद यह पहला मौका होगा जब सभी निर्वाचित विधायक एक साथ बैठकर नेता चुनेंगे। 20 नवंबर को नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी है, ऐसे में बीजेपी और सहयोगी दल अपने-अपने स्तर पर अंतिम रणनीति को अंतिम रूप दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल ही जेडीयू और बीजेपी की संयुक्त बैठक भी हो सकती है। इसमें गठबंधन के नेता को औपचारिक रूप से चुना जाएगा जो बाद में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। सूत्रों के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया बुधवार तक पूरी कर ली जाएगी।

मांझी बोले दो बनेंगे डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम को लेकर केंद्रीय मंत्री मांझी बयान दे चुके हैं कि इस बार भी कम से कम दो डिप्टी सीएम बनेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बन चुकी है। वहीं बीजेपी इस बार दो डिप्टी सीएम की तैयारी में है। हालांकि नाम अभी तक अंतिम नहीं हैं, लेकिन सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए पार्टी अंदरूनी चर्चा में जुटी है। बीजेपी के पास 89 और जेडीयू के पास 85 विधायक हैं। संख्या का यह करीबी अंतर मंत्रालयों के बंटवारे को और दिलचस्प बना रहा है।