मोहम्मद करीमुल्लाह/ मधुबनी। बिहार की राजनीति इन दिनों चुनावी गहमागहमी से गर्म है। इसी बीच बिस्फी के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर आरजेडी सांसद फैयाज अहमद के पुत्र आसिफ अहमद ने हमला किया। विधायक ने रहिका थाना में आवेदन देकर इस घटना को दर्ज कराया है। उनका कहना है कि चौपाल कार्यक्रम के दौरान सांसद पुत्र ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जान से मारने की कोशिश की।
कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा
विधायक बचौल ने बताया कि रहिका प्रखंड के काली मंदिर परिसर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के दौरान वह सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच विपक्षी समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मुझे डराने-धमकाने की कोशिश की गई, स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके कारण मुझे कार्यक्रम स्थल छोड़कर बाहर जाना पड़ा।” उन्होंने नामजद आवेदन में सांसद पुत्र आसिफ अहमद के अलावा विष्णुदेव यादव (नूरचक, विस्फी निवासी) का भी नाम लिया है। विधायक ने साफ कहा कि लोकतंत्र में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि न्यायपालिका और कानून उन्हें जरूर न्याय दिलाएंगे।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और विधायक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया। रहिका थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला जाएगा और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
चुनावी माहौल में सियासी हलचल
बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और आरजेडी के बीच अक्सर सीधी टक्कर होती रही है। ऐसे में इस घटना ने चुनावी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है। राजनीतिक हलकों में इस हमले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल सांसद फैयाज अहमद या उनके पुत्र आसिफ की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें