बीजेपी के MLC कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिन्हें एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्हें अटैक आया और मौत हो गई.

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से आम जनता से लेकर वीआईपी लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है. कोरोना से जुड़ी बिहार से भी बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की कोरोना बीमारी से मौत हो गई है. सुनील कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनका पटना एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कोरोना ने उन्हें कमजोर कर दिया और मंगलवार शाम अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

देखे Hot Photos: 26 के कमर भईल 32 के सीना…

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. कोरोना संक्रमित होने के कारण वे काफ़ी चिंताग्रस्त थे और यह बात उन्होंने मीडिया में भी कहा था. उम्र अधिक होने के कारण वह ज्यादा दिनों तक बीमारी से नहीं लड़ पाए और जिन्दगी की जंग हार गए.

इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना का आंकड़ा 12 लाख के करीब, आज मिले साढ़े 37 हजार से अधिक मरीज, 648 लोगों की मौत 

एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सीएम ने परिजनों को फोन कर ढांढस बंधाया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुनील के निधन पर कहा कि उनकी मौत से बीजेपी परिवार और व्यक्तिगत तौर पर मैं मर्माहत हूं. सुशील मोदी ने दिवंगत आत्मा की शांति व शुभचिंतकों, समर्थकों व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

इसे भी पढ़ें- पत्रकार की हत्या, छेड़खानी के विरोध पर बदमाशों ने बेटी के सामने पत्रकार को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, घटना CCTV में कैद 

https://youtu.be/C2EuMsFAMkM