कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए, इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा कि, हम लोगों के कोर कमेटी का बैठक प्रत्येक 3 महीना में होता है, अभी लोकसभा समाप्त हुआ है तो हमारे कोर कमेटी के सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री दिल्ली में अभी मौजूद है. इसलिए हमने सोचा दिल्ली उपयुक्त रहेगा कि सभी सांसद जो कोर कमेटी के सदस्य हैं एक साथ शामिल हो जाएंगे.

‘केंद्रीय नेतृत्व लेगा हर स्तर पर निर्णय’

बीते दिनों हुई एनडीए की बैठक को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरा पर बैठक हुआ है, कल हम लोग बैठे थे कि कार्यकर्ता सम्मेलन हमें प्रत्येक जिला में करना है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर विपक्ष के द्वारा सवाल उठाए जाने पर दिलीप जायसवाल ने कहा भगवान ना करे जो सवाल उठता है उसी का तबीयत खराब हो जाए.

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि, 15 तारीख से हम बगहा से इसकी शुरूआत कर रहे हैं. हमारा काम है संगठन को मजबूत करके 2025 के चुनावों की तैयारी करना. उसके बाद हमारा केंद्रीय नेतृत्व हर स्तर पर निर्णय लेगा.

ये भी पढ़ें- पेपर लीक पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान, कहा- PAPER LEAK में राजद के लोगों का हाथ…