Bihar Politics: पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस के परिवारवाद पर किए गए हमले पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय सरावगी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पटना में मीडिया से बात करते हुए संजय सरावगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने जो कहा है वो सही कहा है। केवल एक परिवार का महिमामंडन करना, यही कांग्रेस का काम रहा है। ऐसे कितने लोग हैं, जिन्होंने इस देश को आगे बढ़ाने में योगदान दिया।

‘परिवार को आगे बढ़ाना कांग्रेस का मूल उद्देश्य’

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस केवल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई और इस परिवार को ही आगे बढ़ाना उनका मूल उद्देश्य था। अगर दूसरे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया भी, तो उन्हें कितना अधिकार दिया वह भी सब जानते हैं। इस देश को आजादी दिलाने में, इस देश को आगे बढ़ाने में ऐसे बड़े-बड़े मनीषियों का योगदान है। पीएम मोदी ऐसे लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं और उन्हें महिमामंडित कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी को परिवार छोड़कर दूसरा कोई नजर नहीं आता।

PM ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया उद्घाटन

दरअसल पीएम मोदी ने कल गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। साथ ही वसंत कुंज में बने इस पार्क में स्थापित तीन विभूतियों अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची विशालकाय कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस में परिवार वाद को लेकर बड़ा प्रहार किया था।

कांग्रेस और सपा पर पीएम मोदी का प्रहार

पीएम मोदी ने कहा कि, 2014 से पहले देश की हर योजना में, किताबों में और हर शहर में एक ही परिवार का गौरवगान किया जाता था। हर अच्छे काम को एक ही परिवार से जोड़ने की सोच रही। सड़क हो या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थीं। भाजपा ने देश को एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से बाहर निकाला। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर लगी हुई हैं। दिल्ली के शाही परिवार ने आंबेडकर के योगदान को मिटाने का पाप किया। यही काम प्रदेश में सपा ने भी किया। उन्होंने भी विरासत को मिटाने का काम किया।

ये भी पढ़ें- ‘चोर मचाए शोर…’, राजद द्वारा खाद तस्करी का आरोप लगाने पर भड़के रामकृपाल यादव, कहा- यदि ऐसा है तो पद से दूंगा इस्तीफा