Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर चालू है. एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ते अपराध और सीएम नीतीश की सेहत को लेकर बिहार की एनडीए सरकार पर हमलावर है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी और जदयू के लोग लालू यादव के जंगलराज का जिक्र करते हुए राजद पर हमला बोल रहे हैं.
BJP ने जारी की राजद के विधायकों को लिस्ट
इन सबके बीच कल मंगलवार (15 अप्रैल) को बिहार बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करते हुए राजद पर हमला बोला है. बीजेपी द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में राजद के तीन विधायकों को फरार बताया गया है. इसमें रीत लाल यादव के अलावा विधायक शंभू नाथ यादव और विधायक मनोज यादव की तस्वीर लगाई गई है.
तीनों विधायकों को बताया गया वांटेड
पोस्टर में लिखा है कि तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड हैं और पुलिस को उनकी तलाश है. पोस्टर में स्पष्ट किया गया है कि अगर इस बार RJD के हाथ सत्ता आयी, तो बिहार का हाल क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. BJP ने बिहार की जनता से सवाल करते हुए पूछा है कि, भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है? फरार विधायकों में दानापुर के विधायक रीत लाल यादव, बक्सर के ब्रह्मपुर विधायक शम्भू नाथ यादव और कल्याणपुर के विधायक मनोज यादव शामिल हैं. बता दें कि बीजेपी ने जिन राजद विधायकों का लिस्ट जारी किया है, उनके खिलाफ विभिन्न थानों में अपराध, अवैध खनन, भ्रष्टाचार, रंगदारी समेत कई प्रकार के मामलें दर्ज हैं.
रीतलाल के 11 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि पिछले दिनों ही पटना में पुलिस और एसटीएफ टीम द्वारा दानापुर से राजद विधायक रीत लाल यादव के 11 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने विधायक के ठिकाने से कैश और कई प्रकार के कागजात बरामद किए थे. छापेमारी को लेकर कहा जा रहा था कि पुलिस को सूचना मिली थी विधायक के आवास में एके-47 समेत कई हथियार मौजूद हैं. हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को विधायक के आवास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ था. वहीं, छापेमारी के बाद तेजस्वी यादव ने रीतलला यादव को क्लीन चिट दी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें