कुंदन कुमार,पटना। बिहार की राजनीति अब सीधे मिर्जापुर मोड में चली गई है। दरअसल बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर लालू यादव और तेजस्वी यादव का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें बाईं ओर लालू यादव खड़े हैं, दाईं ओर तेजस्वी यादव और बीच में रखी है वो ‘कुर्सी’ जिसे राजद की गद्दी कहा गया है। वहीं, ऊपर में लिखा है, गद्दी पर हम बैठे या तेजस्वी नियम सेम रहेगा-जंगलराज।
नियम सेम रहेगा जंगलराज
इस तरह का स्लोगन लिख बीजेपी के द्वारा यह कहने की कोशिश की गई है कि लालू राज के तरह ही राज लाने के कोशिश में तेजस्वी जुटे हुए हैं। तेजस्वी की मानसिकता लालू से मिलती जुलती है और वो भी सेम सोच को रखनेवाले नेता हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रह गया है। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयान बाजी तेज देखने को मिल रही है।
लालू ने बीजेपी पर कसा था तंज
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी आज एक पोस्टर जारी कर बिहार बीजेपी पर तंज कसा है। लालू यादव द्वारा शेयर की गई तस्वीर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार रस्सी में बंधे हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी डोर को एक ओर से उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा खींच रहे हैं तो एक ओर से सम्राट चौधरी के हाथों में डोर है।
वहीं बीच में मुख्य डोर को नरेंद्र मोदी अपने हाथों से खींच रहे हैं। इस प्रतीकात्मक चित्र के ज़रिए लालू यादव ने इशारा किया है कि बिहार की सरकार अब स्वतंत्र नहीं, बल्कि दिल्ली (या गुजरात) से ‘रिमोट कंट्रोल’ के ज़रिए चलाई जा रही है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘अब बिहार सीधा गुजरात से ऑपरेट हो रहा है।’ वहीं, तस्वीर के उपर पपेट कुमार लिखा था।
ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने समझाया वोटों का गणित, कहा- हमारे कार्यकर्ता इनकी बदनीयती का भंडाफोड़ करते रहेंगे
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें