कुंदन कुमार/पटना: आज बिहार बीजेपी के राज्य कार्य समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष का भी चयन हुआ. दरअसल, कल दिलीप जायसवाल ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था और आज दिलीप जयसवाल को नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी गई है.  

कई मंत्री रहे मौजूद

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज इसकी घोषणा की है. आज से दिलीप जयसवाल नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ले लिए है. मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और मंत्री मंगल पांडे सहित कई लोगों ने मौजूद होकर दिलीप जयसवाल को बधाई दी है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद विधायक ने सदन के बाहर किया जमकर हंगामा, बिहार में आरक्षण के कोटे को बढ़ाने की मांग की